Joharlive Desk
जनज्वार। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के विजयनगर इलाके में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते सोमवार की रात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा भी था। वारदात के वक्त बाइक पर पत्रकार की दो बेटियां भी बैठी थीं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्रकार ने भांजी के साथ छेड़खानी की शिकायत की थी। इसी के बाद से बदमाश बौखलाए हुए थे।
पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत के मुताबिक, रविवार की रात करीब 10:30 बजे उनका भाई अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से घर जा रहे थे। माता कॉलोनी में अग्रवाल स्वीट्स के पास छोटू पुत्र कमालुद्दीन, आकाश विहारी और रवि पुत्र मातादीन कुछ साथियों के साथ आए और उनके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों में से छोटू ने तमंचा निकालकर विक्रम के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से उनका भाई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पुलिस ने बताया कि पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश किस तरह से मारपीट करते हैं और बाद में गोली मारते हैं। इसमें बदमाश गोली मारने के बाद भी पत्रकार को पीटते नजर आ रहे हैं। कैमरे में कैद यह वारदात बेहद भयावह है। इसी फुटेज को देखकर पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल पांच आरोपियों की पहचान की है। बाकी आरोपियों की पहचान पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हुई है।