रांची : घाटशीला के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जयरामडीह में सोमवार की अहले सुबह बालू लेकर जा रहे हाइवा ने आगे चल रहे हाइवा में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही हाइवा चालक विकास यादव की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार धालभूमगढ़ से घाटशिला की ओर एक ही लेन से दो वाहन जा रही थी.
इस दौरान पीछे से आ रहा बालू लदा हाइवा ने आगे चल रहे हाइवा को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण आगे चल रहा वाहन डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन पर चला गया. टक्कर मारने वाले हाइवा का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौत हो गई. वहीं मारने वाला चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर धालभूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से हाइवा चालक विकास यादव को बाहर निकालकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चालक विकास यादव बिहार के मुंगेर का रहने वाला बताया जाता है. वबीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.