रांची : नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना आज से थोड़ महंगा होने वाला है. रविवार (3 जून) को रात 12 बजे से नेशनल हाइवे में चलने के लिए अब और जेब ढीली करनी होगी. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. देशभर के साथ-साथ झारखंड के भी 16 टोल प्लाजा के टोल टैक्स में संशोधन कर दिया गया है. टैक्स में 10 से 25 रुपये तक की वृद्धि की गयी है.

अब कितना लगेगा टोल टैक्स

एनएच 33 के ओरमांझी टोल प्लाजा- यहां अब कार, जीप, वैन, हल्का वाहन के सिंगल जर्नी पर 125 रुपये लगेंगे. उसी दिन वापस लौटने पर 190 रुपये देने होंगे. वहीं पूरे माह में 50 सिंगल जर्नी पर 4205 रुपये देने होंगे. सिंगल जर्नी करने वाले व्यवासायिक वाहन के उसी जिले में प्रतिदिन 65 रुपये तक लिए जायेंगे. हल्के कर्मिशियल व मध्यम वाहनों के लिए सिंगल जर्नी में 205 रुपये, उसी दिन वापस लौटने पर 305 रुपये, 50 सिंगल जर्नी पूरे माह के लिए 6790 रुपये, सिंगल जर्नी सेम डे कर्मिशियल वाहन के 100 रुपये, बस- ट्रक के लिए सिंगल जर्नी 425 रुपये, उसी दिन वापसी पर 640 रुपये, पूरे माह सिंगल जर्नी पर14230 रुपये लगेंगे.

एनएच 75 मांडर टोल प्लाजा- यहां अब कार, जीप और अन्य छोटे वाहन को सिंगल जर्नी पर 75 रुपये देने होंगे, उसी दिन वापस होने पर 115 रुपये लगेंगे. पूरे माह 2515 रुपये लगेंगे. उसी दिन वापस होने वाले व्यवासायिक वाहन को 40 रुपये, हल्के व्यवासायिक वाहन को 120 रुपये, 185 रुपये, पूरे माह 4060 और व्यवासायिक वाहन के उसी जिले से उसी दिन लौटने पर 60 रुपये, बस-ट्रक से 255, 385,8505, 130 रुपये, थर्ड एक्सल कर्मिशियल वाहन को 280, 420, 9280,140 रुपये देने होंगे.

एदलहातु टोल प्लाजा- यहां अब कार-जीप के लिए 120, 180, 3975, 60 रुपये देने होंगे, हल्के कर्मिशियल वाहन को 195, 290 रुपये, पूरे माह 6420 रूपये, उसी दिन वापस लौटने वाले व्यवसायिक वाहन को 60 रुपये, बस-ट्रक को 405, 605, 13450, 200 रुपये, थई एक्सल वाहन को 440, 660, 14675, 220 रुपये देने होंगे.

हजारीबाग नगवा टोल प्लाजा- यहां अब कार-जीप से 70, 105, 2360, 35 रुपये लिए जायेंगे, हल्के व्यवसायिक वाहन से 115, 170, 3815, 55 रुपये, बस-ट्रक से 240, 360, 7990, 120 रुपये लिये जायेंगे.

पुपुंकी टोल प्लाजा, बोकारो- यहां अब कार-जीप 80,120, 2705 व 40 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन से 130, 195, 4370 रुपये व 65 रुपये, बस-ट्रक से 275,410, 9160 व 135 रुपये लिये जाएंगे.

नवासारी टोल प्लाजा, गिरिडीह- यहां अब कार-जीप में 25, 35, 785, 10 रुपये, हल्के व्यवासायिक वाहन से 35, 55, 1240, 20 रुपये,  बस-ट्रक से 80, 115, 2585, 40 रुपये लिये जाएंगे.

कोठिया टोल, दुमका-  यहां अब कार-जीप से 35, 50, 1085, 15 रुपये, बस-ट्रक से 110, 165, 3675, 55 रुपये लिये जाएंगे.

Share.
Exit mobile version