धनबाद: सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन ने जिले के श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय, न्यू टाउन हॉल तथा मटेरियल सेल का भ्रमण किया. बता दें कि एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सामान्य प्रेक्षक ने मतदान पदाधिकारियों को हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. साथ ही वहां पोस्टल बैलट से जारी मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया.

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके बाद सामान्य प्रेक्षक न्यू टाउन हॉल पहुंचे.वहां स्वीप एक्टिविटी को लेकर चल रही बैठक में सभी बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. तत्पश्चात सामान्य प्रेक्षक मटेरियल सेल पहुंचे और मतदान सामग्री का निरीक्षण किया.

मटेरियल सेल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, कार्यालय सहायक संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे. भ्रमण के दौरान सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन के साथ सहायक श्रमायुक्त  रंजीत कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version