खूंटी: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खूंटी जिला में शांतिपूर्ण चल रहा था. इसी बीच सुबह 10.45 बजे बूथ संख्या – 70 पर हंगामा की सूचना मिली. यह बूथ आंगनाबारी स्थित आरसी मध्य विद्यालय में है. हंगामा की सूचना पर जनरल आब्जर्वर फोर्स के साथ जांच करने पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों का कहना है कि चर्च के फादर जबरन एक पार्टी को वोट देने की अपील वोटरों से कर रहे है. वोटरों ने जनरल आब्जर्वर से इस मामले को लेकर शिकायत की है. वहीं, दूसरी ओर वोटरों का कहना है कि वोट देने को लेकर हंगामा हुआ था. समर्थक और विरोधी गुट आमने सामने हुए थे. लेकिन, जनरल आब्जर्वर और फोर्स के आने से पहले सभी मतदान केंद्र से बाहर निकल गए.

बूथ-70 पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की नहीं है तैनाती

आरसी मध्य विद्यालय में वोटरों की संख्या ज्यादा है. बूथ -70 पर जितनी वोटरों की संख्या है, उसके अनुमान फोर्स की तैनाती नहीं हुई है. इस बूथ पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की जगह सिर्फ जिला पुलिस फोर्स की तैनाती हुई है. सुरक्षा फोर्स के नाम पर सिर्फ 4 या 6 जवान हैं.

Share.
Exit mobile version