जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित अग्रवाल और डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता समेत जिले से सभी थानेदार, एसआई और एएसआई मौजूद रहे. सभा में एसएसपी किशोर कौशल ने सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उसके निदान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भी दिए. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस सभा के माध्यम से पुलिस कर्मियों को होने वाली परेशानी से मुक्त करना है. उन्होंने बताया कि पुलिस केंद्र में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज की है जिसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा. वहीं विभाग में कई कर्मी ऐसे है जो कई बिमारियों के शिकार हो जाते है. इसके लिए जल्द ही समय-समय में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जाएगा.
इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले तीन पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. जिसमें सोनारी थाना की एसआई सुशीला केसरी, बिष्टुपुर थाना के एएसआई गोपाल पांडेय और बागबेड़ा थाना की एएसआई ममता कुमारी शामिल है. एसआई सुशीला ने चोरी के एक मामले में 24 घंटे में चार्जशीट दाखिल किया जबकि बिष्टुपुर थाना के एएसआई गोपाल पांडेय ने चोरी के एक मामले में 12 घंटे में ही चार्जशीट दाखिल कर दिया. इसके अलावा बागबेड़ा थाना की एसएसआई ममता कुमारी ने मानव तस्करी के एक मामले में आरोपियों को गुजरात के गिरफ्तार किया था. एसएसपी ने सभी सम्मानित करते हुए इसी तरह बेहतार कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा दो पुलिस कर्मी सेवानिवृत भी हुए है.
इसे भी पढ़ें: Breaking : रिश्तेदारों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी, तीन महिला समेत पांच जख्मी
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.