जामताड़ा :  कुंडहित प्रखंड के भेलुआ-बेनियाडंगाल के बीच एक सौ करोड़ की लागत से बन रहे 133/33 केवीए का पावर ग्रिड अप्रैल तक चालू हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के कारण परिणाम आने के बाद ही पावर ग्रिड का उद्घाटन किया जाएगा. पावर ग्रीड में टेस्टिंग का काम जारी है, सिर्फ पावर सब स्टेशन का लाइन का कार्य पुरा होते ही नाला, कुंडहित फतेहपुर में बिजली कुंडहित पावर ग्रीड से सप्लाई कार्य शुरु कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी शुक्रवार को महाप्रबंधक शिवशंकर सिंह, उप महाप्रबंधक आरके रबी ने भेलुआ पावर ग्रीड का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों को दिया.

महाप्रबंधक शिव शंकर सिंह ने कहा कि ग्रीड का कार्य प्रगति पर है. ग्रीड में पावर ट्रांसफार्मर, कंट्रोल रुम, स्टाफ रुम सहित अन्य कार्य का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. ग्रीड में दोनो ट्रांसफार्मर का चार्जिंग का काम भी चल रहा है. उन्होनें बताया अप्रैल के अंत तक पावर ग्रीड का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया ग्रिड से कुंडहित, बामनडीहा, नाला, गेड़िया का 33 केवीए का लाइन का कार्य चल रहा है. उक्त लाइन का कार्य पूर्ण होते ही ग्रीड से सभी बिजली सब स्टेशन में सप्लाई दिया जायेगा. उन्होनें 33 हजार केवीए का लाइन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पुरा कराने का निर्देश संबिधित विभागीय अधिकारी को दिया. मौके पर उक्त अधिकारी के अलावे निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारी एंव कर्मी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version