जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुम्बई से आ रही मुम्बई हावड़ा एक्सप्रेस का कोच सोमवार को बेपटरी हो गया. कोच के बेपटरी होने से अफरा तफरी मच गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ से ट्रेन प्लेटफार्म से टकराने से पहले रूक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद कोच के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कोच के दो पहिया पटरी से नीचे उतर गए.
इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी गई है. बता दें कि जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. मुंबई से हावड़ा की ओर जाने वाली सीएमएसटी एक्सप्रेस साप्ताहिक अपने नियमित समय शाम 4:15 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची ही थी कि प्लेटफार्म से कुछ पहले ट्रेन के अंतिम दूसरे कोच के पहिये पटरी से उतर गए. हालांकि लोको पायलट की समझदारी से कोच को प्लेटफार्म से टकराने से रोक लिया गया और इसके प्लेटफार्म से टकराने से बचने से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन में कुल 22 कोच थे. अंतिम कोच दिव्यांगों के लिए था और उसके पहले सामान्य श्रेणी का कोच था.
इधर ट्रेन के रूकते ही स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्टेशन पर मौजूद सभी अधिकारी और एआरएम घटनास्थल पर पहुंचे और माहौल को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और सामान्य श्रेणी के कोच में मौजूद करीब 50 की संख्या में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके साथ ही दिव्यांगों के स्पेशल कोच से उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. बाद में रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंची और तकनीकी जांच शुरू की गई.
इधर ट्रेन के अंतिम दो कोच को अलग कर समय से एक घंटे विलंब से ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया. घटना की जानकारी पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू भी टाटानगर पहुंचे. उनके साथ सीनियर डीसीएम और अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया है कि तकनीकी खराबी के कारण सामान्य कोच के दो पहिये बेपटरी हो गए थे. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. एक घंटे विलंब से मुम्बई हावड़ा सीएमएसटी साप्ताहिक ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर चार से रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.