गया : जिला उत्पाद सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गया रोड के मगध विश्वविद्यालय के निकट दिल्ली पब्लिक स्कूल ठीक सामने एक मारुति 564 बोतल विदेशी शराब के साथ कार को जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि कार सवार तस्कर नयन मुखर्जी रांची झारखंड के हैं।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि कार में चार ब्रांड के विदेशी शराब को थैले में भरकर हजारीबाग से हाजीपुर ले जा रहे थे। वहीं उत्पाद विभाग ने चतुराई का परिचय देते हुए विदेश शराब के साथ तस्कर और वाहन को जब्त कर लिया। यह जानकारी मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने दी।