नई दिल्ली : टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले एकमात्र उम्मीदवार गौतम गंभीर आज जूम कॉल पर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे. भारत को दो विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले 41 वर्षीय गंभीर का अगला मुख्य कोच बनना तय है क्योंकि मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मई के मध्य में इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसकी अंतिम तिथि आईपीएल फाइनल के अगले दिन 27 मई थी. नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 में शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा.
गौतम गंभीर आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर भी हैं. सीएसी में पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. सलिल अंकोला की जगह चयनकर्ता पद के लिए उम्मीदवार का भी साक्षात्कार लिया जाएगा. अंकोला और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोनों ही पश्चिम क्षेत्र से हैं, इसलिए नए चयनकर्ता के उत्तर क्षेत्र से होने की संभावना है. अगरकर को पिछले साल जुलाई में नियुक्त किया गया था और उन्होंने चेतन शर्मा की जगह ली थी, जिन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जब अगरकर ने पदभार संभाला था तब अंकोला पहले से ही चयनकर्ता थे.
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.