रांची: भारतीय टीम के पूर्व बैट्समैन गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने है. गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. उन्हें नया मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने की है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी ट्वेन्टी वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है. द्रविड़ ने टी ट्वेन्टी वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे बढ़ा दिया था. द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबर के साथ ही गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की खबरें पहले से ही थीं. अब जय शाह ने इसकी पुष्टि कर दी है.

Share.
Exit mobile version