नई दिल्ली: गौतम अदाणी ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के प्रभाव से उबरते हुए अपनी नेटवर्थ को पिछले साल 95% बढ़ाकर 11.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाया, जिससे वह मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. हुरुन इंडिया की 2024 की रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 25% बढ़कर 10.14 लाख करोड़ रुपये हो गई.
पिछले साल अदाणी की संपत्ति 57% घटकर 4.74 लाख करोड़ रुपये रह गई थी, जबकि अंबानी 8.08 लाख करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर बने थे. 2014 में हुरुन ने अदाणी की संपत्ति 44,000 करोड़ रुपये आंकी थी, जिससे वह तब दसवें सबसे अमीर भारतीय बने थे. एचसीएल के शिव नाडर 3.14 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला चौथे स्थान पर खिसक गए. सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी ने पांचवां स्थान हासिल किया.
स्व-निर्मित महिलाओं में ज़ोहो की राधा वेम्बू 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे धनी रहीं. ज़ेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा, लिस्ट में सबसे कम उम्र के रहे. इस साल लिस्ट में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले 1,539 भारतीय शामिल हुए, जिनमें 220 नए नाम शामिल हैं. साल भर में संचयी संपत्ति में 46% की वृद्धि देखी गई. अभिनेता शाहरुख खान ने 7,300 करोड़ रुपये के साथ लिस्ट में शुरुआत की, जबकि जूही चावला 4,600 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
अरिस्टा नेटवर्क्स की जयश्री उल्लाल 32,100 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर पेशेवर रहीं, जबकि डी-मार्ट के इग्नाटियस नाविल नोरोन्हा 6,900 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर रहे. गेरा डेवलपमेंट्स के कुमार प्रीतमदास गेरा की संपत्ति 2024 में सबसे तेजी से 566% बढ़ी