नई दिल्ली: कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हे भाजपा केन्द्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ ने कहा कि मैंने सुबह एक पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डाला. उस पत्र में मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं लिख दीं. उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से यह दृष्टिकोण रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर बने, न्योता मिले और कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता. गठबंधन के नेताओं ने सनातन पर प्रश्न उठाए, कांग्रेस द्वारा उसका जवाब क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने आगे कहा कि मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा
#WATCH | Delhi: Former Congress leader Gourav Vallabh joins BJP, in the presence of BJP General Secretary Vinod Tawde. pic.twitter.com/NAc0kX22vW
— ANI (@ANI) April 4, 2024
इससे पहले वल्लभ ने ट्वीट कर कहा था कि “कांग्रेस पार्टी आज जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है, उससे मैं सहज महसूस नहीं करता. मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही देश के धन सृजनकर्ताओं को गाली दे सकता हूं. मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”
ये भी पढ़ें: जमुई में गरजे PM : देश में गूंज रही BJP, NDA की हुंकार, कांग्रेस-राजद ने किया भारत का नाम खराब