रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने लगा है. एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों ही चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरने के लिए सक्रिय हैं. एनडीए के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल में और भी गर्मी आ गई है. इंडी गठबंधन की गतिविधियों में तेजी आई है, खासकर जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रांची की यात्रा की है आपको बता दें कि राहुल गांधी आज रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिससे उन्हें गठबंधन के चुनावी अभियान को मजबूती देने की उम्मीद है. तेजस्वी यादव भी रांची पहुंच चुके हैं और वहां उन्होंने राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करके सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.

 

Share.
Exit mobile version