Ranchi : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने आज, 7 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर GATE 2025 का Admit Card जारी कर दिया जाएगा हैं. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से अपना Admit Card Download कर सकते हैं.
इन स्टेप्स के जरिये GATE 2025 के Admit Card को कर सकेंगे डाउनलोड..
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: gate2025.iitr.ac.in.
- “GATE 2025 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सभी विवरणों को सत्यापित करें.
- परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड प्रिंट करें.
GATE 2025 एक्जाम डेट्स
GATE 2025 परीक्षा चार दिनों में आयोजित की जाएगी: 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी- सुबह (सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) और दोपहर (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक). परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है.
GATE के बारे में
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी में मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है। यह चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों में भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण मानदंड भी है.
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला, मानविकी में विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों में उम्मीदवारों की व्यापक समझ का आकलन करती है.
GATE स्कोर स्वीकार करने वाले सार्वजनिक उपक्रम
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS)
चेनाब पावर वैली प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPL)
दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC)
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
Also Read: रांची पुलिस का ऐलान, इनका दो सुराग और पाओ 20 हजार पुरस्कार
Also Read: नक्सली IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद, CM विष्णुदेव आज देंगे श्रद्धांजलि
Also Read: बिहार, बंगाल से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, तिब्बत था भूकंप का केंद्र
Also Read: Aaj Ka Rashifal, 07 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read: HMPV वायरस को लेकर झारखंड अलर्ट, रिम्स में जल्द शुरू होगी जांच
Also Read:महान कोच SWAPAN SADHU का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर