JoharLIve Team
कोडरमा : जमसोती नाला के पास हिल्दया से फतुहा जा रहा गैस टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने के कारण गैस रिसाव होने लगा। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इस दौरान एनएच 31 रांची पटना रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। गैस रिसाव के खतरे को देखते हुये थाना प्रभारी ने आस पास के गांव को एलर्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि टैंकर पलटने से गैस रिसाव बहुत तेज़ी से हो रही थी, जिसे देहाती आटा से गूंद कर बहुत हद तक बन्द किया गया है, पर अभी भी गैस रिसाव जारी है। घटना की सूचना भारत गैस के इंजीनियर को दी गई है, हजारीबाग से गैस रिसाव रोकने के लिये एक टीम कोडरमा पहुंचने वाली है। इस दौरान प्रमुख घाटी में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। माना जा रहा है कि यातायात सामान्य होने में अभी घंटों वक्त लगेगा।