जामताड़ा: कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह गांव में इंडियन गैस ग्रामीण वितरण केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 8 दिसंबर की रात को ग्राम कुरुवा स्थित रफीक इंडेन ग्रामीण वितरण गैस दुकान में हुई थी. चोरों ने ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर का सीपीयू, मॉनिटर, माउस और एक गैस चूल्हा चुरा लिया था.
घटना के संबंध में दुकान मालिक तौफिक अनवर (पिता रफीक अंसारी, निवासी कुरुवा) ने लिखित आवेदन देकर करमाटांड थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग और गुप्तचरों की मदद से जांच शुरू की.
जांच के दौरान चोरी की घटना में सुब्दीडीह गांव के तीन आरोपितों – एकलाख अंसारी, हनीफ अंसारी और इरफान अंसारी (सभी निवासी सुब्दीडीह, थाना करमाटांड, जिला जामताड़ा) की संलिप्तता सामने आई.
पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए पु०अ०नि० अनुज कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ सुब्दीडीह गांव में छापेमारी की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान – इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर का मॉनिटर, सीपीयू, माउस और एक गैस चूल्हा बरामद किया गया.
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है.