रांची: दिसंबर के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है. रांची सहित झारखंड के सभी प्रमुख शहरों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अब रांची में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1977 रुपये हो गई है, जो पहले 1961 रुपये थी.
16 रुपये की बढ़ोतरी
1 दिसंबर 2024 से गैस सिलेंडर के दामों में 16 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह लगातार पांचवा महीना है जब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है. बता दें कि इससे पहले अगस्त में 8.50 रुपये, सितंबर में 38 रुपये, अक्टूबर में 49 रुपये, और नवंबर में 61 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी 860.50 रुपये में मिल रहा है. घरेलू गैस के दामों में अंतिम बार मार्च 2024 में बदलाव हुआ था, जब इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई थी.
झारखंड के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल गैस की कीमत
- रांची: 1977 रुपये
- देवघर: 1974 रुपये
- धनबाद: 1975.50 रुपये
- जमशेदपुर: 1945.50 रुपये
- बोकारो: 1977.50 रुपये
- दुमका: 1974 रुपये