Joharlive Team
गढ़वा। वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में पूरा विश्व आ चुका है। कोई भी ऐसा राज्य अछूता नहीं है जहां, कोरोना से मौत नहीं हो रही है। ऐसा ही एक मामाला कुवैत में आया है जहां झारखंड राज्य के गढ़वा जिला में रहने वाले युवक की मौत कोरोना संक्रमण से हुआ है। कुवैत के जिस अस्पताल में युवक की मौत हुई है उसके प्रबंधन ने मृतक के भाई को फोन कर और व्हाट्सएप पर डेथ सर्टिफिकेट भेज दिया है। मृतक का भाई भी वहीं रहकर एक कंपनी में काम करता है।
बताया जा रहा है कि गढ़वा का दो भाई कुवैत पैसा कमाने के लिए गया था। लेकिन उसमें से एक कोरोना की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के भाई ने परिजन को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद गांव में मृतक व्यक्ति का पुतला बनाकर दाह संस्कार किया गया। उसके बेटे ने मुखाग्नि दी। मृतक मुखन पिछले तीस वर्षों से विभानी कंपनी में रहकर प्लम्बर फिटर का काम करता था।