Garhwa : गढ़वा जिले के एक मजदूर की रूस में बीमारी के बाद मौत हो गई. अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह मजदूर विदेश में काम करने गया था, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी जान चली गई. मृतक की शिनाख्त रवि के रूप में हुई है. जो पिछले एक महीने से रूस में काम कर रहा था. अब उसके परिवार के लिए यह हादसा बड़ा आघात बनकर सामने आया है. रवि मेराल प्रखंड के लिखनिया गांव के है.
दिल्ली एक कंपनी के माध्यम से गया था रूस
रवि के परिवार के सदस्यों द्वारा डेड बॉडी को भारत लाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. मृतक के चाचा ने बताया, “रवि दिल्ली एक कंपनी के माध्यम से गया था और कल हमें फोन आया कि उसकी मौत हो गई है. हम बेहद दुखी हैं. हमने DC को आवेदन दिया है और विदेश मंत्रालय, झारखंड सरकार तथा संसद से मुआवजे के साथ बॉडी को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की है.”
मृतक के परिवार के लोग अब भी यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनका प्रिय रवि अब उनके बीच नहीं है. वह रवि के लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत ने उन्हें हिलाकर रख दिया है. इस दुखद घटना ने रूस में काम कर रहे अन्य भारतीय मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. मृतक के परिवार को इस कठिन समय में न्याय और मुआवजा मिलने की उम्मीद है, और इस घटना के बाद विदेशों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.
Also Read : आरा में युवक की ह’त्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Also Read : प्रख्यात ओड़िया कवि रमाकांत रथ का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख