गढ़वाः बहन को घर छोड़ कर वापस लौट रहे भाई की अपराधियों ने बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात गढ़वा के सदर थाना क्षेत्र के बेलचांपा गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. मृतक की पहचान गढ़वा के खजूरी के रहने वाले 16 वर्षीय शाहबाज खान के रूप में हुई है. इधर, मामले की जानकारी के बाद ग्रामीण नाराज हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया. ग्रामीण अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे.
ग्रामीणों के जाम के कारण नेशनल हाईवे पर दर्जनों गाड़ियां फंसी हुईं हैं.जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय शाहबाज खान अपनी बहन को छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में बेलचांपा रेलवे क्रॉसिंग के पास घात लगाए अपराधियों ने शाहबाज की कनपटी पर हथियार सटाकर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
इलाके से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों में शव पड़ा हुआ है तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचित किया.इधर गुस्साए ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मुआवजा राशि की घोषणा नहीं होती है और मामले का उद्भेदन नहीं किया जाता है तब तक वे शव को उठने नहीं देंगे.
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम रखा था. गढ़वा सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मौके पर मौजूद थे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे.