Joharlive Team

गढ़वा। जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में एक बेकाबू ट्रक ने यज्ञ में शामिल होने जा रही एक महिला को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर-रंका एनएच 375 को जाम कर दिया। वे आबादी क्षेत्र में ट्रकों की रफ्तार कम करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे।

बता दें कि चिनिया प्रखंड के सिगसिगा कला गांव की 50 वर्षीया महिला बृजनी देवी अपने पुत्र प्रदीप यादव के साथ बाइक पर सवार होकर यज्ञ में शामिल होने छतीसगढ़ के रामानुजगंज जा रही थी। वहीं, रंका में बाइक के असंतुलित होने के कारण महिला सड़क पर गिर गयी। इस दौरान अंबिकापुर की ओर से रहे एक बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचल दिया। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही रंका एसडीओ राजेश कुमार लिंडा, एसडीपीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी पंकज तिवारी और बीडीओ घटनास्थल पर पहुंच गए। लोग रंका शहर में वाहनों की गति को कम करने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। एसडीओ ने कहा कि परिजनों को तत्काल लाभ के रूप में 20 हजार रुपये नगद और प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। फिलहाल जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version