गढ़वा : राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर बुधवार अहले सुबह पाल्हे कला गांव के पास एक पेड़ से कार जा टकराई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डाल्टनगंज जा रहे थे सभी कार सवार
बताया जाता है कि सभी डाल्टनगंज जा रहे थे। कार में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी पियूष सेठ व जितेंद्र सिंह, रामपुर के राजन सिंह और चुनार के वीरेंद्र कुमार सवार थे। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल जाने के कारण नुकसान नहीं हुआ। घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि सभी कार से डाल्टनगंज जा रहे थे। पाल्हे कला गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार के पेड़ से टकराने के बाद कार का एयर बैग खुल गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त किया
हालांकि, घटना में कार पर सवार चालक समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से घटना की जानकारी ली।