Joharlive Team

गढ़वा। झारखंड-यूपी बॉर्डर पर मुरीसेमर में सख्ती बढ़ गई है। बॉर्डर पर किसी अनाधिकृत व्यक्ति को अब झारखंड में नहीं घुसने दिया जा रहा है। बॉर्डर पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस ने विगत रात्रि फरीदाबाद से यूपी के रास्ते मजदूरों को लेकर बिहार जा रहे ट्रक को रोक दिया। लोगों को झारखंड की सीमा में घुसने नहीं दिया। ट्रक पर लगभग एक सौ लोग सवार थे और सभी मजदूर बिहार के वैशाली, बांका, मुंगेर व जमुई जिला के रहने वाले थे। बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट जीवनदीप कुमार ने बताया कि विगत रात्रि यूपी की ओर से एक ट्रक (बीआर 01 जीई 2843) घुसने वाला था। जिसे रोककर छानबीन की गई तो उस ट्रक पर भेड़ बकरी की तरह बड़ी संख्या लोग सवार थे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत एसडीओ को और उनके साथ ड्यूटी कर रहे सअनि सविंद्र राय ने थाना प्रभारी को दी। एसडीओ के निर्देश के आलोक में ट्रक को बॉर्डर पर रोक दिया गया। एसडीओ ने यूपी के सोनभद्र जिला के पदाधिकारियों से बात कर झारखंड में घुसने का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने का अनुरोध किया। झारखंड और यूपी की पुलिस और प्रशासनिक अफसर से बातचीत के बाद विंढमगंज थाने की पुलिस ने सभी मजदूरों को जांच के लिए भेज दिया। एसडीओ ने कहा कि सभी सीमवर्ती राज्य के पदाधिकारियों को सरकार के निर्देशानुसार वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आग्रह किया था। इसके बाद भी मजदूरों से भरा ट्रक रात्रि में बिहार जाने के लिये यूपी झारखंड बॉर्डर तक कैसे पहुंच गया, यह समझ से परे है।

Share.
Exit mobile version