Garhwa : गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस अधीक्षक गढ़वा को गुप्त सूचना मिली थी कि कटारी थाना क्षेत्र के पाल्हें निमिगावीह स्थित NH-75 किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर एक शराब से लदी गाड़ी खड़ी है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधरनगर के नेतृच में एक छापामारी टीम गठित की गई। गठित छापामारी दल ने रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर पहुंच अवैध विदेशी शराब से लदे 12 पहिया ट्रक संख्या -MP-455A-1620 जो की ढाबा के बाहर खड़ी थी को तुरंत कब्जे में लिया और चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. यह घटना 8 मार्च लगभग 3 बजे की है.
ट्रक चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक के अन्दर छुपाये हुए मात्र में अवैध विदेशी शराब का लीड बरामद हुआ। सभी शराब के बोतल पर FOR SALE IN PUNJAB ONLY लिखा हुआ है। पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि इस अवैध विदेशी शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना (बिहार) में होली त्यौहार के लिये सप्लाई किया जान था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम खेताराम है जिसकी उम्र 24 वर्ष है वह बाड़मेर (राजस्थान) का रहने वाला है.
जप्त सामान की विवरणी:
- MP-65 GA-1620
- एक में लोह विदेशी शराव () unperial Blue (750 ml)-4080 पीस (340 कार्टून (Imperial Blue (180 ml) 11520 पीस (240 कार्टून।
- Mc Dowelis No 1 Origiral Blended Whisky (375ml)-2540 पीस (110 कार्टून)
- 4.(N) Mc Dowells No. 1 Detuse Whisky orignal (375ml)-600स (25 कार्टून)
- एसस्टिक स्वीप से संबंधित फर्जी दस्तावेज
- एण्ड्रॉयड मोबाइल-02
- प्लास्टिक की बोरे में भरा धान की भूसी 30 बोरा बरामद हुआ है.
इस छापामारी दल में सत्येन्द्र नारायण सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शीधरनगर, रतन कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक अंमल नगर उंटारी, मादित्य कुमार नायक, थाना प्रभारी नगर उंटारी, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, नगर रांहारी , पु०अ०नि० सुन्दर सोरेन नगर जंदारी थाना, पु०अ०नि० रंजन कुमार साह नगर उंटारी, स०नि० अनुज कुमार सिंह, नगर उंटारी, २०२०नि० संजय पासवान नगर उंटारी थाना, 0/109 कोशाल कुमार द्विवेदी नगर उंटारी थाना, सहायक 30/30 प्रमोद चौधरी, नगर उंटारी थाना, सहायक 370/194 अनिल कुमार राजा, नगर हारी थाना, सहायक आ०/34 सोनू यादव नगर उंटारी शामिल थे.
Also Read : “24 घंटे में बंद करें लोडिंग का काम, नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी”, कुख्यात मयंक सिंह ने किसे दी धमकी… जानें