Joharlive Team

गढ़वा। उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम व उपचार के मद्देनजर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर जिला वासियों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं बल्कि सावधानी व स्वच्छता को अपनाकर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले की मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार है, 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर एक रैपिड रिस्पांस टीम व आउटब्रेक  रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है। आउटब्रेक रिस्पांस टीम में जिले के पदाधिकारी शामिल है जो विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, सभी विभागों में inter-departmental कोऑर्डिनेशन के लिए यह टीम काम करेगी। उन्होंने कहा कि एलडीएम के माध्यम से जिले के विभिन्न बैंकों को भी निर्देश दे दिया गया है वे वहां आए लोगों को जागरूक करें तथा उन्हें भीड़भाड़ से बचने की सलाह दे, बैंक में आए फ्लू से संक्रमित व्यक्तियों के कार्य जल्दी निपटाए साथ ही कुछ समय अंतराल पर बैंक को सेनिटाइज करते रहे। प्राइवेट अस्पताल के संदर्भ में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है कि वह संदिग्ध मरीजों की सूचना, जिला प्रशासन को दें। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति अथवा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हो की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करा सकते हैं। जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कमी देखी जा रही है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि निविदा के माध्यम से एक निश्चित दर पर मास्क और सैनिटाइजर निजी व्यक्तियों को भी को भी उपलब्ध कराया जा सके।

प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर जिला जेल में भी विशेष व्यवस्था की गई है; जेलों में कैदियों से मुलाकात पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही कैदियों की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि नए कैदियों के आने पर जेल अधीक्षक की निगरानी में उन्हें 7 दिनों तक अलग से रखने की व्यवस्था की गई है ताकि उनके फ्लू से संक्रमित होने की स्थिति में अन्य कैदी उनसे संक्रमित ना हो। कोरोना से बचाव के मद्देनजर पब्लिक गैदरिंग वाले कार्यक्रम यथा सरकार आपके द्वार व जनता दरबार पर भी रोक लगा दी गई है। जनता की शिकायतों का निवारण टेलिफोनिक माध्यम से करने का निर्देश जिले के पदाधिकारियों को दिया गया है। जिले में कार्यरत बस सेवाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के बस, मॉल तथा अन्य पब्लिक प्लेसेस को सैनिटाइज करने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने गढ़वा जिले वासियों से अपील की है कि जहां तक हो सके भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र से जिले में आया है और उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वह अविलंब नजदीकी चिकित्सा संस्थान में संपर्क करें।
प्रेस वार्ता में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा, डायरेक्टर डीआरडीए गढ़वा, सिविल सर्जन गढ़वा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गढ़वा, जिले के विभिन्न मीडिया हाउस से आए इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version