गढ़वा: उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक जायसवाल और एक अज्ञात व्यक्ति पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कुलदीप कुमार के आवेदन पर धारा 353, 34, 419, 420, 504, 506 के साथ-साथ 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थाने को दिए आवेदन में कुलदीप कुमार ने लिखा है कि अशोक जायसवाल स्वयं को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का पीए मनोज झा बताते हुए मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक गालियां दीं। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को मंत्री बताते हुए फोन कराया। इसमें श्री बंशीधर नगर से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए विक्रेता युवक को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
कुलदीप कुमार के द्वारा पुलिस को आवेदन के साथ-साथ गाली-ग्लौज व बातचीत का ऑडियो क्लिप प्रमाण के तौर पर सौंपा गया है। उत्पाद विभाग के दारोगा कुलदीप कुमार ने आवेदन में लिखा है कि गत शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया था। रात्रि करीब 10 बजे एक मोबाइल से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को मंत्री का पीए मनोज झा बताते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया। संबंधित व्यक्ति ने उत्पाद अधीक्षक को भी खूब गालियां दी।
बाद में जिस व्यक्ति से बात कराया उसने स्वयं को मंत्री बताते हुए अवैध शराब के साथ पकड़े गए युवक को छोड़ने के लिए निर्देश दिया। गाली-ग्लौज के बाद कुलदीप कुमार ने मामले की जानकारी अपने अधीक्षक को दी। फोन नंबर की जब छानबीन की गई तो पता चला कि गालियां देने वाला व्यक्ति श्री बंशीधर नगर का प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक जायसवाल है।