गढ़वा: आदमखोर तेंदुए ने एक बच्चे की जान ले ली. घटनागढ़वा के रमकंडा भंडरिया इलाके की है, जहां आदमखोर तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में हरेंद्र घांसी नाम के 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.
घटना बुधवार की शाम की है, जहां रमकंडा थाना क्षेत्र के बलीगढ़ के कुशवार में तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है. दरअसल, कुशवार के रहने वाले बली नायक का बेटा हरेंद्र अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान झाड़ी में छिपे तेंदुआ ने हरेंद्र और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. इस हमले में तेंदुए ने हरेंद्र को दबोच लिया, जबकि उसके दोस्त किसी तरह मौके से भागे. तेंदुए के हमले के बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. बच्चों के शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ हरेंद्र के शव को छोड़कर भाग गया. तेंदुए ने हरेंद्र के गर्दन पर हमला किया था.