Joharlive Team

गढ़वा। जिला मुख्यालय के सोनपुरवा मुहल्ला में जमीन और ट्रैक्टर कारोबारी 30 वर्षीय राजेश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनते ही परिजनऔर मोहल्लेवासी घटनास्थल पहुंचे और मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह, पुलिस ऑफिसर अभिमन्यु सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गयी है।परिजनों के अनुसार राजेश सुबह 5 बजे ही घर से अपनी मोटरसाइकिल से निकला था।
मुहल्ले के एक चाय दुकान पर राजेश चाय पीकर घर लौट रहा था, इस दौरान रामजी ताइद के घर के सामने मोटरसाइकिल रोककर किसी से बात करने लगा। इस बीच एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और उसकी कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।
गोली लगने के बाद राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। कुछ समय तक लोग दूर से ही उन्हें देखते रहे जबकि आसपास के कई लोगों ने अंदर से अपना दरवाजा भी बंद कर लिया। गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष पहले भी राजेश की हत्या का प्रयास किया गया था। मुहल्लेवासियों ने कहा कि राजेश जमीन का कारोबार करता था इसे लेकर उसका कई लोगों से विवाद था। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी राजेश पर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि राजेश की हत्या में उसी गिरोह का हाथ है।

Share.
Exit mobile version