गढ़वा। नक्सलियों का गढ़ बूढ़ा पहाड़ को मुक्त कराने वाले अधिकारियों व जवानों का हौसला अफजाई करने के लिए सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जवानों की दिलेरी एवं अदंभय साहस के लिए उन्हें बधाई दिए।
वहीं, जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूढ़ा पहाड़ को माओवादीयो से खाली कराने के लिए लंबे समय से ऑपरेशन चल रहा था। लगातर ऑपरेशन का देन है कि माओवादी कमजोर होते गए और अंततः आज हमे कामयाबी मिली और बूढ़ा पहाड़ माओवादी से मुक्त हो गया। मैं यहां सिर्फ आप सबो से मिलने आया हूँ ताकि आपकी हौसला इसी तरह कायम रहे।