Joharlive Team
गढ़वा। समाज में नशाखोरी अभिशाप तो बनता जा रहा है। नशे की लत के चंगुल में फंसे युवा पूरी तरह से दिशाहीन हो रहे हैं। ताजा घटना गढ़वा जिला मुख्यालय की है। जहां कुछ युवाओं ने दिनदहाड़े एक ऑटो चालक से लूटपाट कर ली। पुलिस इस घटना के गर्त में गयी तो पता चला कि नशा के सेवन के लिए युवाओं ने इस तरह के कई वारदातों को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड के खोलरा गांव के विनोद चौधरी ने सोनपुरवा बस स्टैंड के पास एक गैरेज में अपनी ऑटो बनाने के लिए दिया था। कुछ घंटे बाद विनोद गढ़वा रेलवे स्टेशन की ओर से एक संकरे रास्ते से ऑटो लेने बस स्टैंड की ओर आ रहा था। इस दौरान चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसके 2,900 रुपये लूट लिए। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए।
युवाओं की हल्की पिटाई की और चार में से तीन युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं, तीनों युवक में से एक शुभम कुमार पलामू जिले के डालटनगंज रेडमा का, मुकेश कुमार गढ़वा के टड़वा का और सतीश कुमार अचला नावाडीह के हैं, जबकि मंटू चंद्रवंशी नामक युवक फरार हो गया।
पुलिस के उनके पास से लूट की राशि भी बरामद की है। पुलिस पदाधिकारी लूसी रानी ने कहा कि नशा के लिए युवा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस उनपर कड़ी नजर रखती है। इसी क्रम में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।