Joharlive Team
गढ़वा । कांडी थाना के सेमौरा गांव में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से प्राचीन अष्टधातु की प्रतिमा चोरी हो गई। मंदिर में राधाकृष्ण जी की लगभग तीन फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित थी। घटना शनिवार रात्रि की है। रविवार की सुबह पूजा करने गए लोगों ने मंदिर से प्रतिमा गायब होने की सूचना ग्रामीणों को दी। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में सेमौरा और आसपास के लोग मंदिर के पास एकत्रित हो गए । इस घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। सूचना पाकर पहुंची कांडी पुलिस को ग्रामीणों ने मन्दिर परिसर में दो घंटे तक बंद कर दिया । गुस्साए ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी को बुलाने और मामले के उदभेदन में खोजी कुत्ता की मदद लेने की मांग कर रहे थे। गढ़वा एसडीपीओ बहामन टुड्डी ने दो घंटे बाद पहुंच कर मंदिर का मेन गेट का ताला खोलवाया व कांडी थाना प्रभारी शौकत खां , एस आई संजय कुमार, मुकेश कुमार कुशवाहा , सिपाही हरिनारायण शर्मा , रविकांत कुमार , इश्तेहार आलम चौकीदार राजीव रंजन , विनोद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। एक घंटे की खोजबीन व पुछताछ करने के बाद एसडीपीओ द्वारा खोजी कुत्ता मंगाने की बात ग्रामीणों से कही , फिर भी ग्रामीण हंगामा करते रहे व एसडीपीओ की गाड़ी को भी कुछ देर के लिए जाने से रोक दिया। कुछ लोगों द्वारा पहल करने के बाद ग्रामीण शांत हुए व सिर्फ एसडीपीओ की गाड़ी को जाने दिये जबकि कांडी पुलिस को जाने से रोक दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था। सबसे ताज्जुब की बात है कि मंदिर के दरवाजा का ताला बंद ही रहा और राधाकृष्ण की लगभग तीन फीट की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी हो गई। पुजारी उदय पाण्डेय ने बताया कि मंदिर का चाबी मेरे पास ही रहता है जबकि दो अन्य चाबी मंदिर में ही रहता है।ग्रामीणों का कहना है कि राधा व कृष्ण की पुरानी प्रतिमा बेशकीमती थी।मंदिर की स्थापना 1901 ई. में स्व. मोसमात सूरज नाथ कुंवर पति स्व. कुंअर नाथ सिंह के द्वारा स्थापित किया गया था। एसडीपीओ बहामन टुड्डी द्वारा मुख्य मंदिर का ताला पुजारी उदय पाण्डेय से चाबी लेकर खोलवाकर जांच की गई व उसके बाद पूरे मंदिर को बंद कर खोजी कुत्ता आने का इंतजार किया जा रहा है। एसडीपीओ बहामन टुड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खोजी कुत्ता मंगाकर जांच की जायेगी, उन्होंने कहा कि ताला बंद रहा व मंदिर से मुर्ति चोरी चली गई, जिससे ये अंदेशा लगा रहा है कि चोरों द्वारा डुबलिकेट चाबी प्रयोग किया गया होगा। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी कांडी प्रखंड के खरौंधा गांव में स्थित रामलाला मंदिर से अष्टधातु की तीन प्रतिमा चोरी हुई थी। उक्त प्रतिमा को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है व दूसरी मंदिर से अष्टधातु की मुर्ति चोरी हो जाने से इलाके के लोग आक्रोशित हैं। घटना के विरोध में काड़ी बाजार बंद रहा। एसडीपीओ बहामन टूटी खोजी कुत्ता के साथ खोज अभियान में लगे हुए हैं।