JoharLive Team
गढ़वा । एनएच 75 पर मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी के समीप एक मालवाहक ट्रक ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। मृतकों में सुरेश राम 30 वर्ष व दिनेश सिंह 43 वर्ष शामिल हैं। दोनों मृतक रंका थाना क्षेत्र के मानपुर के रहने वाले हैं। जबकि घायलों में डटमा गांव के जनेश्वर चौधरी व सत्येंद्र चौधरी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक ने अकलवानी के समीप सत्येंद्र चौधरी व जनेश्वर चौधरी की मोटरसाइकिल को पीछे से ठोक दिया। इसके पश्चात ट्रक चालक ने तेजी से भागने के क्रम में सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार सुरेश राम की मौके पर ही मौत हो गई और दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल लाए जाने के दौरान दिनेश सिंह ने दम तोड़ दिया।