रांची: ओरमांझी इलाके में बीते देर रात पुलिस ने ट्रक से गांजा सप्लाई करने वाले चालक और उपचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की सूझबूझ के कारण गांजा तस्करों के हांथ लगने से पूर्व पकड़ा गया. सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में धर्मवीर सिंह और राजेंद्र सिंह शामिल है. इनलोगों के पास से पुलिस ने कुल 16 प्लास्टिक में 406.79 किलो गांजा पकड़ा है. उक्त मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि गांजा तस्कर दूसरे राज्य या जिला में सप्लाई करने के लिए रांची को सुरक्षित रास्ता बना लिया है. अब रांची पुलिस की पैनी नजर ऐसे तस्करों पर है, जो इन काले करतूत में शामिल है.
रामगढ़ में करना था जब्त गांजा का सप्लाई
एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार गांजा तस्करों ने कहा कि सम्बलपुर से गांजा की खेप को उठाया था. पूरी खेप को रामगढ़ जिला में सप्लाई करना था, लेकिन इससे पूर्व गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया.