रांची : झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर है, जहां वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ सानो को देर शाम गोली चलाई गई. घटना भूली मोड़ ऑटो स्टैंड के पास की है, जहां बाइक सवार दो हमलावरों ने फायरिंग की. गनिमत रही कि गोली पिस्टल में ही फंस गई और नसीम बाल-बाल बच गए. वहीं, मिस फायर होने के बाद बाइक से दोनों हमलावर वासेपुर की तरफ भाग गए.
प्रिंस खान ने जारी किया ऑडियो क्लिप
इधर, इस मामले में वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान ने दुबई से ऑडियो जारी कर गोलीकांड करवाने का जिम्मा लिया है. वहीं, बैंक मोड़ व भूली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. नसीम ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम हर दिन की तरह वह भूली मोड़ ऑटो स्टैंड पर बैठा था. वह वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित अपने घर की तरफ जाने के लिए बाइक से निकला ही था कि दो बाइक सवारों ने उन पर पीछे से गोली चलाने की कोशिश की.
जानें क्या है पूरा मामला
नसीम ने बताया कि वह बाइक से धीरे-धीरे अपने घर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में अब्दुल हक कॉम्पलेक्स के पास काली रंग की बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की. उन्हें कुछ आभास हुआ. वह पीछे मुड़े तो देखा कि भूली ट्रेनिंग स्कूल जामिया नगर निवासी सारिक बाइक चला रहा था. पीछे वासेपुर नीचे मुहल्ला निवासी शाहिद रजा हाथ में पिस्टल लिए हुए बैठा था. शाहिद ने जान मारने की नीयत से मुझ पर गोली चलाई, लेकिन मिस फायर हो गया.
हाल ही में जेल से छूटे हैं शाहिद व सारिक
इसके वह बाइक से उतरे और दोनों पर पत्थर फेंकते हुए शोर मचाने लगे. भागते-भागते दोनों ने दो राउंड फायरिंग की. शाहिद और सारिक अभी हाल ही में जेल से बाहर आए हैं. घटना की जानकारी पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस नसीम को साथ लेकर थाना आई. पूछताछ के बाद उन्हें वापस घर छोड़ दिया. पुलिस घटना के सत्यापन में जुटी है.
भतीजे इकबाल पर फायरिंग में मुख्य गवाह हैं नसीम
इस संबंध में नसीम खान ने पुलिस को बताया कि नन्हे हत्याकांड और भतीजा यानी फहीम के पुत्र इकबाल खान पर हुई फायरिंग मामले में वह मुख्य गवाह हैं. उन्हें कोर्ट में गवाही देने से रोका जा रहा था. जब वे नहीं माने तो उनकी हत्या की साजिश रची गई. नसीम का आरोप है कि प्रिंस खान, उसके भाई बंटी खान, गोडविन खान और गोपी खान तथा नीचे मुहल्ला में रहने वाला अफरीदी रजा के कहने पर उन पर हमला किया गया ताकि मैं कोर्ट में गवाही न दे सकूं. आरोपियों पर बैंक मोड़ थाना में केस कर लिया गया है.
Also Read: फेंगल तूफान पड़ा कमजोर, लेकिन अभी छाए रहेंगे बादल, जानें कब साफ होगा आसमान