Ranch : झारखंड एटीएस गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गैंग पर नकेल कसने में लगी है. इसी रणनीति के तहत रांची पुलिस और झारखंड एटीएस की टीम ने सुजीत सिन्हा को रिमांड पर लेकर दो दिनों तक पूछताछ की है. जिसमें सुजीत सिन्हा ने एटीएस के सामने कई राज खोले है. सुजीत सिन्हा ने अपने वैसे तमाम मददगारों के नाम भी एटीएस को बताए हैं जो लोग उन्हें हथियार उपलब्ध और रंगदारी के पैसों का निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा बताया कि बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ सफेदपोश सुजीत की काली कमाई को बिजनेस में लगा रहे हैं.
सुजीत के निर्देश पर आर्म्स सप्लायर कर रहे है मदद
पूछताछ में सुजीत ने एटीएस को बताया कि बाहरी राज्यों के कुछ आर्म्स सप्लायर उसके निर्देश पर उसके गैंग को हथियार और कारतूस सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे तमाम सफेदपोश और आर्म्स सप्लायर की सूची तैयार कर एटीएस बाहरी राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क में है ताकि मामले की पुष्टि कर उसके मददगारों पर नकेल कसी जा सके.
सुजीत को लेकर रांची पुलिस ने की फिजिकल वेरिफिकेशन
रांची पुलिस ने सुजीत सिन्हा को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था. इस दौरान एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने उन तमाम जगहों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी सुजीत सिन्हा को ले जाकर किया. जहां उसके द्वारा रंगदारी मांगी गई थी या फिर वहां उसके गुर्गों के द्वारा गोलीबारी की गई थी. इस कड़ी में सुजीत सिन्हा के बारे में झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की टीम को कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. उसके नए से लेकर पुराने मददगार तक की पूरी लिस्ट एटीएस के हाथ लग चुकी है. ऐसे में सुजीत गिरोह के तमाम मददगारों को चिह्नित कर उनको सर्विलांस पर रखा गया है.
क्या बोला एटीएस एसपी ऋषव झा ने
झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सुजीत सिन्हा से पूछताछ में कई तरह की जानकारियां हासिल हुई हैं. मसलन हाल के दिनों में उसके नए मददगार कौन-कौन हैं, उसके गैंग में नए चेहरे कौन हैं. इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि झारखंड से बाहर जो लोग सुजीत गैंग को हथियार सप्लाई कर रहे हैं उनके बारे में भी जानकारी मिली है
Also Read : जंगल में घुसी फोर्स के हाथ लगा AK-47, और क्या-क्या मिला… जानें