धनबाद : कोयलांचल में अपराधी और गैंगस्टर आए दिन कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. अपराधियों व गैंगस्टर्स में कानून का कोई डर भय नहीं रह गया है. लोगों में इस सबको लेकर भय व्याप्त हो गया है, खास कर व्यापारी वर्ग डरा सहमा है. लेकिन अब इन गैंगस्टर्स के निशाने पर नेता विधायक भी आ गए हैं. ताजा मामला वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का है. जिसमें गैंगस्टर प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता मनोज सिंह से रंगदारी की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता मनोज सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा व्हाट्सएप मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी प्रिंस खान के द्वारा दी गयी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, धनबाद में 4 फरवरी को राहुल गांधी का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त रहने के कारण कांग्रेस नेता ने इस पर ध्यान नहीं दिया. बुधवार को मनोज सिंह के व्हाट्सएप पर धमकी वाला मैसेज फिर से आने के बाद कांग्रेस नेता ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
इसको लेकर कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, हम डरने वाले नहीं हैं, आम जनता की आवाज को उठाने का काम करते हैं. मनोज सिंह ने प्रिंस खान पर कार्रवाई के लिए उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ सीएम को भी आवेदन लिखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं, हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और सिपाही किसी धमकियों से नहीं डरा करते हैं.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.