बांदा: जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के बाद बांदा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. मुख्तार की मौत के बाद से लखनऊ, मऊ, गाज़ीपुर और वाराणसी में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुरक्षा कड़ी की जा रही है.
बता दें कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार पूर्व विधायक था और 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था. उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे. उसे सितंबर 2022 से आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद था.