मोहाली: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मशहूर पंजाबी म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. बंटी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह मोहाली में अपने एक दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान बंटी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बंटी ने बताया कि हमले के बाद उनके पास गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से धमकी भरा कॉल आया. उसने बंटी से एक करोड़ रुपए रंगदारी देने की मांग की. फिलहाल बंटी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है
बता दें कि गैंगस्टर लकी पटियाल कनाडा में रहता है. वह वहीं से बंबिहा गैंग को चलता है. लकी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा दुश्मन है. बताया जाता है कि लकी पटियाल के बंबिहा गैंग में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 300 से ज़्यादा शूटर शामिल हैं. लकी कई सालों से आर्मेनिया में बैठकर गिरोह चलाता रहा. फिलहाल वह कनाडा में छुपा हुआ है. पंजाब पुलिस कई सालों से उसे प्रत्यर्पण पर भारत लाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया गगनयान मिशन पर जाने वाले चार एस्ट्रोनॉट को सम्मानित, 2025 में करेंगे अंतरिक्ष का सफर