नई दिल्ली : गैंगस्टर काला जठेड़ी को आज कोर्ट से बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने गृह प्रवेश के लिए दी गई उसकी कस्टडी पैरोल को आज रद्द कर दिया. दरअसल, बुधवार (13 मार्च) के दिन जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए कुछ घंटों की जो कस्टडी परोल मिली थी, उसे अब रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में हाथ खड़े किए तो कोर्ट को अपना फैसला बदलना पड़ा. अब मामले में 16 मार्च को सुनवाई होगी. उस सुनवाई में जठेड़ी को कस्टडी पैरोल देने पर फिर से विचार किया जाएगा.

कोर्ट ने इस वजह से कस्टडी पैरोल किया रद्द

दरअसल, काला जठेड़ी मूलरूप से सोनीपत के जठेड़ी गांव का रहने वाला है. शादी के बाद उसे पत्नी के साथ अपने उसी घर में गृह प्रवेश करना था. साथ ही शादी के बाद की अन्य रस्मों को पूरा करना था, जिसके लिए कोर्ट ने आज 13 मार्च के लिए जठेड़ी को कस्टडी परोल दी थी. इसके तहत दिल्ली पुलिस की न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी को सोनीपत लेकर जाना था. मगर दूसरे राज्य में प्रवेश करने पर उन्हें वहां की पुलिस से मदद चाहिए थी. इस पर सोनीपत पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने का हवाला देकर सुरक्षा देने से इनकार कर दिया. यह बात कोर्ट में बताई गई, तो कोर्ट को अपना फैसला बदलना पड़ा.

Share.
Exit mobile version