धनबादः रंगदारी के मामले में गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया है. साल 2018 में रमजान मंजिल निवासी शोएब आलम ने इकबाल के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया था. रंगदारी के इस मामले में वो तब से फरार चल रहा था. इस मामले में इकबाल के अलावा प्रिंस खान, गॉडविन, रज्जन और बंटी भी आरोपी हैं.