पलामू : गैंगस्टर अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया है. वह पिछले एक वर्ष से पलामू सेंट्रल जेल में था. उसे गुरुवार को पलामू सेंट्रल जेल से गिरिडीह शिफ्ट किया गया है. अमन साव को दूसरी बार पलामू से गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया है. इससे पहले दो साल पूर्व अमन ने पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक को धमकी दिया था, जिसके बाद उसे पलामू सेंट्रल जेल से ट्रांसफर किया गया था.
अमन साव से जुड़े ठिकानों पर कल पड़ा था एनआईए का छापा
रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने और सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को धमकी देने के मामले में अमन साव पर पलामू में एफआईआर दर्ज है. वहीं बुधवार को झारखंड के विभिन्न इलाकों में एनआईए की टीम ने अमन साव से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से भी हैं संबंध
अमन साव कोयला कारोबारी से लेकर अन्य कारोबारियों तक को धमकी दे चुका है. उसके गुर्गे झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस ने मिलकर उसके गुर्गे को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरंस विश्नोई से भी उसके संपर्क बताए जाते हैं.