Ranchi : जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास आकाश रॉय मोनू की माशूका पम्मी खान को एक और मामले में बेल मिल गयी। पम्मी खान को राजधानी रांची के एक कारोबारी से एक करोड़ रुपये बतौर रंगदारी मांगने के मामले में रांची कोर्ट से बेल मिली है। इस कारोबारी का नाम राहुल सिंह है।
यहां याद दिला दें कि साल 2023 में आकाश रॉय मोनू ने कारोबारी राहुल सिंह से एक कोरड़ रुपये की रंगदारी की डिमांड की थी। वहीं, रंगदारी नहीं देने पर उसे टपकाने की पूरी प्लानिंग कर ली गयी थी। शूटर आकाश सिंह राजपूत और मुकेश सिंह को कारोबारी की हत्या का टास्क दिया गया था। वारदात को अंजाम देने से पहले शूटर आकाश सिंह राजपूत और मुकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी खुलासा हुआ था कि शूटर को पैसे पम्मी खान ने दिये थे। छत्तीसगढ़ फायरिंग मामले में भी पम्मी का नाम उछल चुका है। उक्त मामले में भी उसे बेल मिल चुकी है। वहीं, आज रंगदारी मामले में भी जमानत मिल गयी। सारे मामलों मे बेल मिलने के बाद पम्मी खान के जेल से बाहर निकलने का रास्ता खुल चुका है। पम्मी के सारे मामलों की पैरवी झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हेमंत सिखरवार ने की है।
Also Read : चलती बस में ड्राइवर की अटकने लगी सांसें, फिर यात्रियों ने क्या किया… जानें
Also Read : पूर्णिया की EX MLA बीमा भारती के घर में चोरी, CCTV DVR सहित मूर्तियां गायब
Also Read : जामताड़ा में रिमझिम फुहारों के बीच बढ़ा ठंड का एहसास
Also Read : महाकुंभ जा रही कार हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार, चार की मौ’त
Also Read : जंगल में छिपकर साइबर अपराध को दे रहे थे अंजाम, 8 अपराधी गिरफ्तार
Also Read : आदिवासी युवाओं को हर लिहाज से मजबूत बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : CM हेमंत सोरेन