Ranchi : पुलिस एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का फेसबुक अकाउंट अब भी कोई चला रहा है। आज यानी 6 अप्रैल रामनवमी के रोज उसके फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में दो पोस्टर शेयर किये गये हैं। साथ ही लिखा गया है… जय श्री राम… स्मृतिशेष – AMAN SAHU… यह पोस्ट दिन के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर किया गया है। मौत के करीब 26 रोज बाद भी अकाउंट का एक्टिव होना सभी को चौंका गया।
यहां याद दिला दें कि बीते 11 मार्च को गैंगस्टर अमन साहू को पलामू में ATS की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पलामू SP ने बताया था कि ATS की टीम कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर जेल से रिमांड पर लेकर रांची आ रही थी। टीम जब पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में घुसी तो घात लगाये कुछ अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया था। इसी दरम्यान मौका पाकर अमन साहू टीम में शामिल हवलदार राकेश कुमार के हाथ से इंसास रायफल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस को टारगेट कर गोली चला दी। गोली हवलदार के जांघ में लगी और वह जख्मी हो गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी और अमन साहू मारा गया था।
Also Read : रामनवमी पर CM हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों की बधाई
Also Read : बिहार को मिलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इस दिन दिखाएंगे PM हरी झंडी
Also Read : रामनवमी को लेकर जुगसलाई में एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, कहा– अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Also Read : झारखंड ATS की टीम के हाथों ढेर हुआ कुख्यात अमन साहू
Also Read : रामनवमी को लेकर जुगसलाई में एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, कहा– अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Also Read : ‘मंईयां’ फॉर्म जमा करने में गड़बड़ी, आवेदनकर्ता लगा रहे दफ्तर के चक्कर
Also Read : हनुमान जैसी ऊर्जा और भगवान राम की तरह मर्यादा के साथ मनाएं रामनवमी : चंदन कुमार सिन्हा