Joharlive Team
गोड्डा। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि संतसेवी आश्रम की दीवार को फांदकर सोमवार देर रात अपराधियों ने आश्रम में प्रवेश किया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर सभी को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान अपराधियों ने एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार, साध्वी फरवरी माह में प्रवचन करने के लिए आश्रम आई थी लेकिन लॉकडाउन के कारण वह अपना आश्रम नहीं लौट सकी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।