धनबाद: शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल SNMMCH में भर्ती एक अर्ध विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। जबकि दूसरा आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर फरार है। घटना रविवार देर रात की है। आरोप है कि फीमेल मेडिसिन वार्ड में इलाजरत अर्ध विक्षिप्त युवती को निजी एंबुलेंस ड्राइवर संजय दास और उसका एक सहयोगी चाय दुकानदार ने अपने हवस का शिकार बनाया है।
वार्ड में भर्ती मरीजों ने बताया कि युवती को रात संजय बहला-फुसलाकर वार्ड से बाहर ले गया। इसके बाद उसने अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया। इसके बाद काफी हो-हल्ला हुआ। मामले की सूचना पाकर सरायढेला पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के बाबत छानबीन की। इस बीच मौका पाकर आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर संजय दास फरार हो गया। जबकि अस्पताल परिसर में ही चाय बेचने वाला एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मामले में एसएनएमएमएच के अधीक्षक डॉ. अरुण चौधरी ने बताया कि रविवार की रात की 11:30 बजे दो युवक ने एक गूंगी और विक्षिप्त युवती को फीमेल वार्ड से भला-फुसलाकर कहीं ले गए थे। इसके बाद वार्ड में नियुक्त कर्मियों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो वह वार्ड की तरफ आते दिखी। युवती की मेडिकल जांच की जाएगी। वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।