रामगढ़: उत्तर भारत का सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा मंदिर परिसर पवित्र संगम स्थल दामोदर भैरवी नदी पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. संगम स्थल के भैरवी नदी पर छिन्नमस्तीके सेवा समिति के द्वारा आयोजित इस महा आरती में बनारस से पहुंचे दर्जनों आचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर घंटे तक आरती किया गया. इस दौरान भजन गीत प्रस्तुत किए गए तथा गंगा आरती दौरान पास पड़ोस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती कार्यक्रम में भाग लिया एवं झांकियां प्रस्तुत की गई. जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा भक्ति से भरा झांकी प्रस्तुत किया. जिसे दर्शकों का मन मोह लिया जबकि कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भाव से धार्मिक गीत और भजन प्रस्तुत किया और लोग घूमने को मजबूर हुए.

रजरप्पा मंदिर क्षेत्र को चकाचौंध बिजली की रोशनी से सजाया गया था. पूरा मंदिर परिसर में काफी चहल-पहल रही. गंगा आरती के आयोजन में सुप्रसिद्ध कलाकार आदित्य राज, सारेगामापा के गायिका शालिनी दुबे, रोहित आरके, मनवीर नायक, वर्षा राजू केरकेटा आदि दर्जनों कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. गंगा महा आरती के भव्य आयोजन होने से पूरा मंदिर प्रक्षेत्र सुगंधित हुआ, खुशनुमा माहौल बना जिससे दर्शक आकर्षित और आनंदित हुए. बनारस के दर्जनों आचार्ययों द्वारा संध्या 7:00 बजे से भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल,  मांडू विधायक जे पी भाई पटेल, सिमरिया विधायक किसुन दास विशेष रूप से शामिल हुए. इस मौके पर छिन्नमस्तीके मंदिर समिति के राजीव जायसवाल, सुनील चक्रवर्ती, रविंद्र साहू, शशि पांडे, प्रीतम झा, दीनदयाल प्रसाद, दीपक सिंह, अंकित सिंह के अलावा सैकड़ो लोग का गंगा आरती में सहयोग रहा.

ये भी पढ़ें: गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व: बड़ा गुरुद्वारा मे सिख समुदाय के लोगों ने टेका माथा

Share.
Exit mobile version