Jamtara (Rajeev Jha) : ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। जामताड़ा पुलिस ने इस गैंग के दो अपराधियों को अरेस्ट किया है। इन दोनों के नाम ताहिर अंसारी और मुजाहिद अंसारी और मुजाहिद अंसारी बताये गये। इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड और एक लैपटॉप जब्त किया गया है। भोले-भाले लोगों को फोन कर ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर ठगना इन साइबर अपराधियों की फितरत। इस बात का खुलासा आज जामताड़ा के ट्रेनी DSP चंद्रशेखर ने किया।
DSP ने मीडिया को बताया कि जामताड़ा पुलिस कप्तान डॉक्टर एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है। इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी की देखरेख में गठित टीम ने दोनों को कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह और सुंदरजोरी गांव से दबोचा है। ये अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के लोगों को टारगेट करते थे। ये अपराधी गूगल पर ई-कॉमर्स कंपनियों का कस्टमर केयर बनकर कॉल करते और मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग एप्स जैसे एनी डेस्क और क्विक सपोर्ट के जरिए लोगों से ठगी करते थे।
Also Read : तीन IPS अधिकारियों को DGP ने नवाजा
Also Read : एक बाइक को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा
Also Read : दो-दो बार रसीद कटाने पर भी नहीं हुयी मापी, फिर परेशान शख्स ने क्या किया… जानिये
Also Read : राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम 6 जनवरी को होगा आयोजित
Also Read : Birthday Party में फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल
Also Read : 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी