रामगढ़ : ओवरसीज बैंक शाखा मरार रांची रोड के प्रबंधक ने कुज्जू ओपी जाकर सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ की गयी है. इस संबंध में मांडू (कुज्जू) थाना कांड संख्या 0-91/2024, धारा 467/468/471 /420/34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में इंडियन ओवरसीज बैंक, मरार शाखा के एटीएम के पास छापेमारी अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चंदन कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता सुनील सिंह, ग्राम-मायापुर, थाना-फतेहपुर, जिला-गया (बिहार) बताया. गिरफ्तार व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एटीएम खोलने में प्रयुक्त चाबी, पेचकस व अन्य सामान बरामद हुआ. शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिनके पास से बटनदार मोबाइल फोन, स्टील का पेचकस, फर्जी नंबर का कागज, स्टील की, काले रंग का पर्स, फेविकोल की छोटी डिब्बी, 3070/- (तीन हजार सत्तर) रुपये नकद, अभियुक्त का आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: नशे के खिलाफ चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ 20 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: विधायक अंबा प्रसाद पहुंची ED ऑफिस, बालू के अवैध कारोबार समेत कई मामलों में होनी है पूछताछ

Share.
Exit mobile version