धनबाद : धनबाद के पूर्वी टुंडी में आदिवासी किशोरी के साथ गैंगरे’प की घटना हुई. जंगल में लकड़ी चुनने गयी किशोरी के साथ लटानी गांव के ही दो युवकों ने गैंगरे’प किया. इसके बाद नाबालिग को धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नाबालिग के साथ उसकी छोटी बहन भी थी जिसने भागकर अपनी अस्मत बचाई. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला
पूर्वी टुंडी थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है. जिसमें नाबालिग ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे वह अपनी छोटी बहन के साथ लटानी पंचायत अंतर्गत भूतगडि़या के आसपास जंगल में लकडी़ चुनने के लिए गई थी. इस दौरान लटानी गांव के दो युवक संतोष कुमार और बिरु कुमार मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. इसके बाद दोनों ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया. यह देख उसकी छोटी बहन डरकर वहां से भाग निकली और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इधर दोनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्क’र्म किया और फिर उनदोनों ने किसी को नहीं बताने की धमकी दी. पीड़िता की मां का देहांत पूर्व में ही हो चुका है जबकि पिता दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. पीड़िता के पिता मजदूरी के लिए निकले थे. गांव की कुछ महिलाएं शाम को पीड़िता और उसकी बहन को लेकर पूर्वी टुंडी थाना पहुंची. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
मेडिकल जांच के बाद बयान दर्ज
आरोपित युवकों में एक संतोष कुमार विवाहित है जबकि दूसरा आरोपी अविवाहित हैं. इस मामले में स्थानीय विधायक मथुरा महतो ने घटना की निंदा की. वहीं घटना के सम्बंध में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है. नाबालिग की मेडिकल जांच एवं सीडब्लूसी का बयान के साथ 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़िता को सामाजिक सुरक्षा एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.